मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) केपीजी स्पाइसेस नए उत्पाद पेशकश और नेटवर्क विस्तार के दम पर चालू वित्त वर्ष (2025-26) में अपना कारोबार दोगुना करके 100 करोड़ रुपये करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मार्वल किंग लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक मसाला ब्रांड पिसे हुए मसालों की पूरी श्रृंखला पेश करता है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 50 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया।
मार्वल किंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) गौरव जैन ने कहा कि कंपनी ने 2025-26 के लिए 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ने उत्तर भारत के बाजारों में साबुत मसालों की एक श्रृंखला पेश की है। कंपनी की योजना उत्तर प्रदेश और राजस्थान तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में विस्तार करने की भी है।
मार्वल किंग के चेयरमैन परवीन जैन ने कहा, “हमारी बिक्री और विपणन टीम हमारे नेटवर्क का विस्तार करके एक लाख खुदरा दुकानों तक पहुंचने के लिए लगन से काम कर रही है।”
जैन ने कहा, “हम ई-वाणिज्य और त्वरित वाणिज्य बाजार में भी अवसर तलाश रहे हैं।”
केपीजी स्पाइसेस को 14 माह पहले पेश किया गया था। कंपनी वर्तमान में छह राज्यों- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्यप्रदेश और बिहार में मौजूद है।
ब्रांड ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.