नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,133 करोड़ रुपये था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 16,712 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,285 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 13,530 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 12,307 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) इस दौरान पांच प्रतिशत बढ़कर 7,284 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 6,909 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की कुल कर्ज में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चौथी तिमाही में बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले साल मार्च के अंत में 1.39 प्रतिशत थीं।
हालांकि, शुद्ध कर्ज के मुकाबले शुद्ध एनपीए मार्च, 2025 में थोड़ा कम होकर 0.31 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 प्रतिशत था।
एकीकृत आधार पर, कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 4,933 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,337 करोड़ रुपये था।
बैंक की कुल आमदनी भी मार्च तिमाही में घटकर 27,174 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 27,907 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का एकल आधार पर लाभ बढ़कर 16,450 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 13,782 करोड़ रुपये था।
बैंक ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 16,450 करोड़ रुपये हो गया (कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर 2,730 करोड़ रुपये का लाभ शामिल है) जो वित्त वर्ष 2024 में 13,782 करोड़ रुपये था। कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर लाभ को छोड़कर पिछले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 13,720 करोड़ रुपये रहा।”
वर्ष के दौरान, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वित्त वर्ष में नौ प्रतिशत बढ़कर 28,342 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 25,993 करोड़ रुपये था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 22.25 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 20.55 प्रतिशत था।
बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.