मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,472 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7,448 करोड़ रुपये था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि व्यापक आर्थिक परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण खुदरा वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो पर दबाव के चलते उसका मुनाफा घटा।
पिछले साल की समान अवधि के मुनाफे में सामान्य बीमा शाखा में हिस्सेदारी बिक्री से मिले 3,000 करोड़ रुपये भी शामिल थे।
निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ एकल आधार पर सात प्रतिशत घटकर 3,282 करोड़ रुपये रह गया। यह कमी मुख्य रूप से ब्याज दरों में कटौती, शुल्क आय में धीमी वृद्धि और उच्च प्रावधानों के कारण हुई।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.