scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई ने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

कोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई ने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई कोटक अल्टरनेट असेट मैनेजर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने इक्विटी में निवेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार, कोटक अल्टरनेट असेट मैनेजर्स का ‘आइकॉनिक फंड’ एक सेबी-पंजीकृत श्रेणी थ्री वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) है।

इस फंड का लक्ष्य बाजार की अस्थिरता के कारण निवेशकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बीच इक्विटी पोर्टफोलियो बनाने और बनाए रखने की चुनौती को हल करना है।

कोटक एल्ट की मुख्य कार्यकारी (निवेश और रणनीति) लक्ष्मी अय्यर ने कहा, ‘‘फंड की अनुभवी पेशेवरों की टीम लगातार उन निवेश रणनीतियों की पहचान करती है जो इसके निवेश उद्देश्य के साथ संरेखित होती हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments