नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने अशोक वासवानी की बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में वासवानी को एक जनवरी, 2024 से तीन साल के लिए बैंक का निदेशक, एमडी और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दी गई।
बैंक ने कहा कि इस फैसले को शेयरधारकों से मंजूरी मिलनी बाकी है।
वासवानी कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक का स्थान लेंगे। उदय ने एक सितंबर से बैंक के एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
वासवानी फिलहाल अमेरिकी-इजराइली एआई वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पगाया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.