नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) रियल्टी फर्म कोलते पाटील डेवलपर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 76 प्रतिशत घटकर 5.37 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 22.47 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ हुआ था।
हालांकि, कंपनी की एकीकृत आय दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 244.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 194.66 करोड़ रुपये थी।
परिचालन के मोर्चे पर कंपनी की बिक्री बुकिंग 77 फीसदी बढ़कर 561.3 करोड़ रुपये हो गई जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 317 करोड़ रुपये थी।
समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल तलेले ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में उल्लेखनीय बिक्री होने से यह बीते सात साल में सबसे अच्छी तिमाही साबित हुई है।’’
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.