scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतविश्व आर्थिक मंच के न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन पद से क्लॉस श्वाब ने दिया इस्तीफा

विश्व आर्थिक मंच के न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन पद से क्लॉस श्वाब ने दिया इस्तीफा

Text Size:

नयी दिल्ली/जिनेवा, 21 अप्रैल (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक क्लॉस श्वाब ने तत्काल प्रभाव से न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन और सदस्य के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। डब्ल्यूईएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

श्वाब जिनेवा स्थित संगठन डब्ल्यूईएफ के पर्याय बन गये थे। वह मंच के 55 साल पहले गठन होने के समय से इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

बयान के अनुसार, श्वाब ने बोर्ड को सूचित किया, ‘‘…अपने 88वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, मैंने तत्काल प्रभाव से न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन और सदस्य के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।’’

रविवार को निदेशक मंडल की असाधारण बैठक में श्वाब के इस्तीफे पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन पीटर ब्रेबेक-लेटमैथे को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया।

जिनेवा स्थित संगठन डब्ल्यूईएफ ने बयान में कहा कि नये चेयरमैन के चयन के लिए खोज समिति भी बनायी गयी है।

सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए काम करने वाला विश्व आर्थिक मंच हर साल स्विट्जरलैंड के दावोस में अपनी प्रमुख वार्षिक बैठक आयोजित करता है। इसमें भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों के शीर्ष नेता, सरकारी प्रतिनिधि, नीति निर्माता और उद्योगपति भाग लेते हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments