नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल में 40 करोड़ डॉलर के निवेश के लिए करार किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दोनों संस्थाओं ने इस आशय के बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत केकेआर सेरेंटिका रिन्यूएबल में 40 करोड़ डॉलर (3270 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ”यह लेनदेन भारत में अब तक के सबसे बड़े औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन निवेशों में से एक है और वैश्विक कार्बन उत्सर्जन एजेंडा को आगे बढ़ाता है, जो कोप-27 (2022 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) के केंद्र में है।”
सेरेंटिका बड़े पैमाने पर ऊर्जा आधारित औद्योगिक ग्राहकों को चौबीसों घंटे स्वच्छ ऊर्जा समाधान मुहैया कराती है। इसमें दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा समाधान मुहैया कराना और ग्राहकों के साथ मिलकर काम करना शामिल है, ताकि वे शुद्ध-शून्य बिजली के लक्ष्य को हासिल कर सकें।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.