scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीराम जनरल इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी केकेआर

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी केकेआर

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (एसजीआई), श्रीराम समूह और अफ्रीकी वित्तीय सेवा समूह सनलाम समर्थित है।

बीमा कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि केकेआर, एसजीआई और सनलाम के बीच सोमवार को एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत केकेआर एसजीआई में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

इस सौदे के वित्तीय ब्यौरे की जानकारी नहीं दी गई है और इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।

केकेआर के निवेश से तेजी से बढ़ते भारतीय साधारण बीमा उद्योग में एसजीआई की स्थिति मजबूत होगी।

एसजीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि एसजीआई को केकेआर की वैश्विक बीमा विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments