मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 126 करोड़ रुपये हो गया।
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में उसने 82 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले साल के 1,191 करोड़ रुपये की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी की प्रबंध निदेशक गौरी किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘हमने साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की है। इस तिमाही में हमारे उत्पाद शृंखला में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.