नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) के शेयरधारकों ने किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है।
केबीएल ने सोमवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक, गत आठ दिसंबर को हुई शेयरधारकों की असाधारण आम सभा में फॉरेंसिक ऑडिट के बारे में रखे गए प्रस्ताव को 63.99 प्रतिशत मतों से अस्वीकार कर दिया गया। वहीं 36 प्रतिशत शेयरधारकों ने इसके पक्ष में मतदान किया था।
यह प्रस्ताव केबीएल की तरफ से कानूनी सलाह एवं पेशेवर सेवाएं लेने के एवज में किए गए भुगतान का किसी बाहरी एजेंसी से ऑडिट कराने के लिए लाया गया था। कंपनी में सम्मिलित रूप से 24.92 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले अतुल किर्लोस्कर एवं राहुल किर्लोस्कर ने इसकी मांग रखी थी।
हालांकि, उनके भाई संजय किर्लोस्कर की अगुवाई वाली केबीएल के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों से इस प्रस्ताव को खारिज करने का अनुरोध किया था। किर्लोस्कर बंधुओं के बीच 2016 से ही पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
