scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतकिंजल पांडेय बनीं डीबी शेन्कर की नई सीईओ

किंजल पांडेय बनीं डीबी शेन्कर की नई सीईओ

Text Size:

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) वैश्विक लॉजिस्टिक सेवाप्रदाता डीबी शेन्कर ने किंजल पांडेय को अपने भारतीय एवं भारतीय उप-महाद्वीपीय कारोबार का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि किंजल अंतरिम सीईओ विवेक चोपड़ा की जगह लेंगी। हालांकि, चोपड़ा भारत एवं उप-महाद्वीप के लिए विमान के जरिये ढुलाई के प्रभारी बने रहेंगे।

डीबी शेन्कर के सीईओ (एशिया-प्रशांत) निकलस विम्किंग ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में भारत एक अहम वृद्धि वाला बाजार है और मुझे विश्वास है कि किंजल इस टीम के लिए कीमती संयोजन साबित होंगी।’’

जर्मनी की डीबी शेन्कर भारत समेत दुनियाभर में लॉजिस्टिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में आती है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments