scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकाइनेटिक ग्रीन का अगले वित्त वर्ष में ई-लूना की एक लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य

काइनेटिक ग्रीन का अगले वित्त वर्ष में ई-लूना की एक लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) काइनेटिक ग्रीन अगले वित्त वर्ष 2024-25 में लूना के इलेक्ट्रिक संस्करण की एक लाख से अधिक इकाइयां बेचने की योजना बना रही है। उसका लक्ष्य 1,200 करोड़ रुपये के कारोबार का है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह बात कही।

कंपनी ने बुधवार को घरेलू बाजार में ई-लूना पेश की। अगले वित्त वर्ष में अकेले लूना खंड से करीब 800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

पुणे स्थित कंपनी का वर्तमान में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार है।

काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम अगले वित्त वर्ष में ई-लूना की एक लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य रख रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि अगले साल कंपनी का कारोबार 1,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।’’

मोटवानी ने कहा कि बी2बी ग्राहकों और कॉमर्स कंपनियों से मजबूत प्रतिक्रिया के बाद कंपनी को इन ग्राहकों को 50,000 इकाइयां बेचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ब्रांड निर्माण और ब्रांड के विपणन पर अगले 12-15 महीनों में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

दो किलोमीटर प्रति घंटे लिथियम-आयन बैटरी वाली ई-लूना एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक चल सकती है।

इस मॉडल का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोटर वाहन उद्योग में विद्युत क्रांति गति पकड़ रही है।

गडकरी ने कहा, ‘‘ ई-लूना के बारे में जो बात मेरा ध्यान आकर्षित करती है वह केवल उसका कार्बन उत्सर्जन कम करना नहीं है, बल्कि वह यह है कि ई-लूना का मकसद बड़े शहरों के साथ-साथ, छोटे तथा मझोले शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को ई-परिवहन प्रदान करना भी है….’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments