नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने अपने दो लोकप्रिय मॉडल सेल्टॉस और सोनेट के नए संस्करण शुक्रवार को पेश किए जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 10.19 लाख रुपये और 7.15 लाख रुपये रखी गई है।
किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि दोनों मॉडल के नए संस्करणों में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं। इनमें निचले संस्करण में भी चार एयरबैग देकर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश की गई है।
इसके अलावा ऊपरी संस्करण में मिलने वाली कुछ खूबियां भी अब निचले संस्करण में जोड़ी गई हैं ताकि इन वाहनों के अपेक्षाकृत सस्ते संस्करण खरीदने वाले ग्राहकों को भी संतोषजनक सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
किआ सेल्टॉस को डीजल इंजन के साथ आईएमटी तकनीक के साथ पेश किया गया है।
कंपनी के मुख्य बिक्री अधिकारी मियूंग सिक सोन ने कहा, ‘‘सेल्टॉस और सोनेट के निचले संस्करण में भी चार एयरबैग देकर यात्रियों की सुरक्षा पर हमने जोर दिया है।’’
कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक सेल्टॉस की 2.67 लाख और सोनेट की लगभग 1.25 लाख इकाइयों की बिक्री की है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.