scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल में 18 प्रतिशत बढ़कर 23,623 इकाई

किआ इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल में 18 प्रतिशत बढ़कर 23,623 इकाई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) किआ इंडिया की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 23,623 इकाई हो गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 में 19,968 इकाइयां बेची थीं।

किआ इंडिया ने बयान में कहा, अप्रैल 2024 में उसने सोनेट की 8,068 इकाइयां बेचीं, जबकि मध्यम आकार की एसयूवी सेल्टोस की 6,135 इकाइयां बेचीं। इसके अलावा, कैरेंस की 5,259 इकाई और हाल ही में पेश की गई साइरोस की 4,000 इकाइयां बेची गईं। प्रीमियम एमपीवी कार्निवल लिमोसिन की 161 इकाइयां बिकी।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘ भविष्य की ओर बढ़ते हुए हमारा पूरा ध्यान प्रगतिशील, ग्राहक-केंद्रित परिवहन समाधान प्रदान करने पर है, जो उभरती आकांक्षाओं के अनुरूप हो।’’

कंपनी ने कहा कि वह आठ मई को अपनी नई पेशकश क्लैविस का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

वाहन विनिर्माता के अनुसार, यह नवोन्मेषी उत्पाद इस क्षेत्र में नये मानक स्थापित करने के लिए तैयार है, जिसे विशेष रूप से ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments