scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया की बिक्री फरवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़ी

किआ इंडिया की बिक्री फरवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) वाहन बनाने वाली किआ इंडिया की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 18,121 इकाई हो गई।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने फरवरी 2021 में डीलरों को 16,702 वाहनों की आपूर्ति की थी।

किआ मोटर्स ने कहा कि वह भारतीय बाजार में अपने उत्पादों के लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण देश में शीर्ष पांच बिकने वाली कार विनिर्माताओं में से एक बनी हुई है।

किआ की कुल बिक्री में सेल्टोस की हिस्सेदारी सर्वाधिक 6,575 इकाई रही। जबकि सोनेट और कार्निवल की बिक्री क्रमशः 6,154 और 283 इकाई रही। फरवरी के मध्य में पेश कैरेंस की संख्या 5,109 यूनिट रही।

किया इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी युंग-सिक सोन ने कहा, ‘‘कैरेंस की पेशकश के साथ, हम नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे अनंतपुर संयंत्र में हाल ही में शुरू की गई तीसरी पाली के साथ, हमारा लक्ष्य अपने सभी मॉडलों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करना है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, वैश्विक स्तर पर बाकी कार विनिर्माताओं की तरह, सेमीकंडक्टर की कमी कंपनी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि हम दूसरी तिमाही के बाद से आपूर्ति श्रृंखला की कुछ बाधाओं में सुधार को लेकर आशान्वित हैं।’’

कंपनी ने हाल ही में भारत में कामकाज में तीसरी पाली शुरू की है और इस कैलेंडर वर्ष में 3 लाख से अधिक इकाइयों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments