नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने म्युंगसिक सोन को तत्काल प्रभाव से मुख्य बिक्री अधिकारी नियुक्त किया है।
अपनी नई भूमिका में सोन किआ इंडिया के विकास को आगे बढ़ाने ले जाने के लिए बिक्री रणनीतियों की योजना और निष्पादन की देखरेख करेंगे।
किआ इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि वह टियर-3 एवं टियर-4 शहरों और अन्य बाजारों में ब्रांड की पहुंच का विस्तार करने के लिए कंपनी के मौजूदा नेतृत्व के साथ भी सहयोग करेंगे।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘सोन एक बेहद महत्वपूर्ण समय में कंपनी में शामिल हुए हैं जब ऑटोमोबाइल उद्योग विभिन्न तकनीकों के साथ अपना रूप बदल रहा है। अपनी स्थापना के समय से हम भारतीय बाजार में नए मील के पत्थर हासिल करते रहे हैं, और यह गति सोन के कार्यभार संभालने के साथ बढ़ना निश्चित है।’’
इस साल 53 साल के होने जा रहे सोन किआ कॉर्पोरेशन के साथ 27 वर्षों से जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने चीन में महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।
भाषा राजेश प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.