scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसहकारी संस्थाओं की वैश्विक रैंकिंग में केरल की सहकारिता संस्था को मिला दूसरा स्थान

सहकारी संस्थाओं की वैश्विक रैंकिंग में केरल की सहकारिता संस्था को मिला दूसरा स्थान

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, तीन दिसंबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर सहकारी संस्थाओं से संबंधित आर्थिक, संगठनात्मक एवं सामाजिक आंकड़ों के संग्रह की परियोजना ‘वर्ल्ड को-ऑपरेटिव मॉनिटर’ में केरल की प्राथमिक स्तर की श्रमिक सहकारिता संस्था को दूसरा स्थान मिला है।

‘वर्ल्ड को-ऑपरेटिव मॉनिटर’ का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन करता है।

एक बयान में कहा गया कि क्षेत्रवार रैकिंग में उद्योग एवं जनसेवा श्रेणी में केरल के वाडकर की उरालुंगल लेबर कॉन्ट्रेक्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (यूएलसीसीएस) को लगातार तीसरे वर्ष दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले उसे 2018 और 2019 में भी यही स्थान मिला था।

बयान के मुताबिक क्षेत्रवार रिपोर्ट में भारत की चार सहकारी संस्थाएं- इफको, जीसीएमएमएफ, कृभको और यूएलसीसीएस को स्थान मिला है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments