scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतकेरल सरकार कुदुम्बश्री या छोटी दुकानों द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाएगी : मंत्री

केरल सरकार कुदुम्बश्री या छोटी दुकानों द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाएगी : मंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (भाषा) आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के बढ़ते विरोध के बीच केरल सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसका कुदुम्बश्री जैसी संस्थाओं या छोटी दुकानों द्वारा एक या दो किलो के पैकेट में बेची जाने वाली वस्तुओं पर कर लगाने का कोई इरादा नहीं है।

राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने केरल विधानसभा को बताया कि इस फैसले से केंद्र सरकार के साथ विवाद हो सकता है लेकिन राज्य समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही केंद्र को अपने रुख के बारे में लिख चुकी है।

बालगोपाल ने कहा, ”सोमवार को मुख्यमंत्री ने इन चीजों के बारे में केंद्र को लिखा था। हम इसे छोटे व्यापारियों और छोटी दुकानों पर लगाने का इरादा नहीं रखते हैं। इस पर कोई तर्क नहीं हो सकता है।”

भाषा

फाल्गुनी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments