scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकेलॉग इंडिया की परिचालन आय 2021-22 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये पर

केलॉग इंडिया की परिचालन आय 2021-22 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) केलॉग इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 में इससे पिछले साल की तुलना में 14.12 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बिजनेस इंटेलिजेंस मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में नाश्ते के लिए अनाज से बने उत्पाद बनाने वाली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.94 प्रतिशत बढ़कर 102.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 71.71 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की अन्य आय 20.24 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल राजस्व 1,352.24 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 1,184.54 करोड़ रुपये की तुलना में 14.15 प्रतिशत अधिक है।

केलॉग कंपनी, अमेरिका की अनुषंगी केलॉग इंडिया का कुल खर्च भी 13.18 प्रतिशत बढ़कर 1,217.18 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी भारतीय बाजारों में कॉर्नफ्लेक्स, चोकोस, एनर्जी बार मूसली, ओट्स, ग्रेनोला, फ्रूट लूप्स और उपमा जैसे उत्पाद बेचती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments