scorecardresearch
Monday, 6 October, 2025
होमदेशअर्थजगतकेईसी इंटरनेशनल को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए ऑर्डर मिले

केईसी इंटरनेशनल को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए ऑर्डर मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) ईपीसी प्रमुख केईसी इंटरनेशनल ने सोमवार को कहा कि उसे विभिन्न कंपनियों से 1,102 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके सिविल व्यवसाय को भारत की एक प्रमुख निजी कंपनी से 150 मेगावाट के ताप विद्युत संयंत्र के सिविल और संरचनात्मक कार्यों का ऑर्डर मिला है।

टीएंडडी (पारेषण और वितरण) व्यवसाय को अमेरिका और पश्चिम एशिया में टावर, हार्डवेयर और खंभों की आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।

बयान के अनुसार, कंपनी के केबल और कंडक्टर व्यवसाय को भारत और विदेशी बाजार में केबल और कंडक्टरों के लिए कई आपूर्ति ऑर्डर मिले हैं।

परिवहन व्यवसाय को भारत में ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (टीसीएएस) खंड में ऑर्डर मिले हैं।

नए ऑर्डरों का कुल मूल्य 1,102 करोड़ रुपये है।

कंपनी के के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन अनुबंधों के साथ, हमारा इस साल अबतक ऑर्डर अब 12,800 करोड़ रुपये हो गया है। सिविल व्यवसाय ने बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज़ (बी एंड एफ) खंड में अपनी उपस्थिति का और विस्तार किया है… परिवहन व्यवसाय प्रतिष्ठित टीसीएएस (कवच) खंड में गति प्राप्त कर रहा है, जिसमें विश्व स्तरीय तकनीक के माध्यम से भारतीय रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से ऑर्डर मिल रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments