scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक वैश्विक विनिर्माण पर केंद्रित ‘उत्पादन मंथन’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा

कर्नाटक वैश्विक विनिर्माण पर केंद्रित ‘उत्पादन मंथन’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा

Text Size:

बेंगलुरु, पांच मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने राज्य की वैश्विक विनिर्माण आकांक्षाओं को साकार करने के लिए ‘उत्पादन मंथन’ नामक दो दिवसीय रणनीतिक सम्मेलन के आयोजन की सोमवार को घोषणा की।

राज्य के बड़े एवं मझोले उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पाटिल ने आगामी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह सम्मेलन 30-31 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखे जाने वाले इस सम्मेलन में विनिर्माण क्षेत्र के शीर्ष मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और उच्च वृद्धि वाले स्टार्टअप के प्रतिनिधि साथ आएंगे।

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य राज्य की निवेश अपील को बढ़ाने तथा दीर्घकालिक औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक स्पष्ट व कार्यान्वयन योग्य खाका तैयार करना है।

पाटिल ने कहा, ‘‘यह सम्मेलन उद्योग जगत के लोगों के साथ रणनीतिक सहभागिता के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा तथा छह उच्च क्षमता वाले विनिर्माण क्षेत्रों में दूरदर्शी विकास की रूपरेखा तैयार करने में मदद करेगा।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments