नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की प्रमुख ‘पीएम ई-ड्राइव’ योजना के तहत कर्नाटक को चरणबद्ध तरीके से और प्राथमिकता के आधार पर इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।
भारी उद्योग मंत्रालय को इस पहल के तहत इलेक्ट्रिक बसों के आवंटन के लिए कर्नाटक सरकार से एक औपचारिक प्रस्ताव मिला था।
कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने प्रमुख शहरों में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों को बढ़ाने की जरूरत का हवाला देते हुए राज्य की तरफ से इस संबंध में अनुरोध किया था।
कुमारस्वामी ने भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और कर्नाटक सरकार को केंद्र से पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया।
मंत्री ने पुष्टि की कि आवंटन की प्रक्रिया पहले से ही जारी है और कर्नाटक को चरणबद्ध तरीके से और प्राथमिकता के आधार पर इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।
कुमारस्वामी ने कहा, ”मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कर्नाटक को भारत सरकार से सभी तरह का उचित समर्थन मिले।”
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम पूरे भारत में सार्वजनिक परिवहन को बदल रहे हैं। कर्नाटक को निश्चित रूप से पीएम ई-ड्राइव के तहत बसें मिलेंगी।”
इस पहल के तहत नौ प्रमुख शहरों को 14,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की जानी हैं। इस योजना में एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक दो वर्षों के लिए 10,900 करोड़ रुपये का व्यय किया जाना है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.