scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसामाजिक, आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं कर्नाटक सरकार की योजनाएं: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

सामाजिक, आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं कर्नाटक सरकार की योजनाएं: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, सात मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को अपना 16वां बजट पेश करते हुए सामाजिक न्याय पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए गए कई सामाजिक और आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं।

विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए सिद्धरमैया ने विशेष रूप से रेखांकित किया कि पांच गारंटियां- गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि और शक्ति योजनाएं सिर्फ मुफ्त की चीजें नहीं हैं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक सिद्धांतों पर किए गए रणनीतिक निवेश हैं।”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक सरकार की योजनाएं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए गए कई सामाजिक और आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं। हमने लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं।”

सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उपलब्ध संसाधन सभी के लिए सुलभ हों।

उन्होंने कहा, “आर्थिक विकास को लोगों के कल्याण के साथ संतुलित करके हम ‘सार्वभौमिक बुनियादी आय’ की अवधारणा के माध्यम से कर्नाटक के विकास मॉडल को आकार दे रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘सामाजिक न्याय की नींव को सुरक्षित रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments