scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक सरकार ने स्विस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समझौता किया

कर्नाटक सरकार ने स्विस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समझौता किया

Text Size:

बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्विस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (एसआईसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस समय चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ के दौरान इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

कर्नाटक के विशाल एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल और स्विट्ज़रलैंड की 19 अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह समझौता संपन्न हुआ।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस समझौते से आर्थिक रिश्ते और व्यापारिक गतिविधियां बेहतर होंगी और यह समझौता स्विट्जरलैंड की कंपनियों को यह विश्वास दिलाएगा कि वे कर्नाटक में अपने व्यवसाय और संचालन को बढ़ा सकती हैं।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments