scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक सरकार ने 2,062 करोड़ रुपये की 48 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने 2,062 करोड़ रुपये की 48 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी

Text Size:

बेंगलुरु, छह मार्च (भाषा) कर्नाटक सरकार ने 2,062 करोड़ रुपये मूल्य की 48 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनसे राज्य में 6,393 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भारी और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

निरानी के अनुसार समिति ने 1,275.67 करोड़ रुपये मूल्य की सात बड़ी एवं मध्यम आकार की औद्योगिक परियोजनाओं पर विचार करने के बाद उन्हें मंजूरी दी। इन परियोजनाओं से राज्य में 3,181 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा बैठक में 15 करोड़ रुपये से अधिक और 50 करोड़ रुपये से कम निवेश वाली 40 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनका मूल्य 724.87 करोड़ रुपये है और इनसे 3,212 लोगों को रोजगार मिलेगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments