scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक सरकार का निवेश प्रस्ताव का 70 प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य: मंत्री पाटिल

कर्नाटक सरकार का निवेश प्रस्ताव का 70 प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य: मंत्री पाटिल

Text Size:

बेंगलुरु, 12 फरवरी (भाषा) कर्नाटक में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन में अब तक पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार के बड़े और मध्यम उद्योग एम बी पाटिल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से कम से कम 70 प्रतिशत प्रस्ताव साकार हों।

शिखर सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ का उद्घाटन मंगलवार को हुआ और इसका समापन 14 फरवरी शुक्रवार को होगा।

पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमें पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और हमें 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।”

मंत्री ने कहा, “हम वास्तविक निवेश की तलाश में हैं। हम चाहते हैं कि इनमें से कम से कम 70 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव साकार हों।”

उन्होंने कर्नाटक आने वाले सभी निवेशकों से वादा किया कि राज्य उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा।

पाटिल ने कहा, “हम सभी क्षेत्रों पर जोर दे रहे हैं। हमने शुरुआत कर दी है। हम इसे और आगे बढ़ाएंगे।”

मंत्री ने कहा कि पैलेस ग्राउंड्स में ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ स्थल पर नवोन्मेष पर प्रदर्शनी बहुत प्रभावशाली थी।

हर किसी का ध्यान आकर्षित करने वाली ‘एयर टैक्सी’ के बारे में मंत्री ने कहा, “एयर टैक्सी शहरी परिवहन परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इसकी क्षमता छह यात्रियों को ले जाने की है। यह एयर एम्बुलेंस के रूप में भी काम कर सकती है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments