नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कनोडिया समूह लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए गुरुग्राम में 153 करोड़ रुपये में 1.74 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीमेंट कारोबार में शामिल कनोडिया समूह ने हाल ही में रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश किया है। समूह की इस क्षेत्र में अगले 5-7 साल में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
एक बयान के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-46 में स्थित 1.74 एकड़ जमीन का अधिग्रहण लगभग 153 करोड़ रुपये में किया गया है।
कनोडिया समूह के सह-संस्थापक गौतम कनोडिया ने कहा कि यह अधिग्रहण एनसीआर बाजार के लक्जरी आवासीय खंड में हमारे प्रवेश का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व जुटने की उम्मीद है। परियोजना इस साल के अंत तक शुरू होगी और 4-5 साल में इसके पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.