scorecardresearch
Monday, 6 October, 2025
होमदेशअर्थजगतकल्याण ज्वैलर्स का राजस्व दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा

कल्याण ज्वैलर्स का राजस्व दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) कल्याण ज्वैलर्स ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ा, जो मजबूत त्योहारी और शादी की मांग से प्रेरित है।

कंपनी ने वित्तवर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 60,914.76 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि भारत में परिचालन में वित्तवर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 31 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई।

कंपनी के वैश्विक परिचालन में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि देखी गई। पश्चिम एशिया से राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारत में 15 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम खोले। पश्चिम एशिया में दो कल्याण शोरूम खोले गए।

डिजिटल मंच कैंडेरे ने चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 127 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की।

कंपनी चालू सत्र को लेकर आशावादी है और नए कलेक्शन के साथ ही दिवाली से पहले 15 और कल्याण शोरूम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी 30 सितंबर, 2025 तक अपने विभिन्न ब्रांडों के 436 शोरूम संचालित कर रही थी।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments