मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वैलर्स चालू वित्त वर्ष में घरेलू और विदेशी बाजारों में फ्रैंचाइजी मॉडल से 170 स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे ऋण देनदारियों को कम करने में मदद मिलेगी।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 30 जून, 2025 तक भारत और पश्चिम एशिया में कल्याण ज्वैलर्स के कुल 406 शोरूम थे (कल्याण इंडिया – 287, कल्याण पश्चिम एशिया – 36, कल्याण अमेरिका – 2)। इसमें कैंडेरे के 81 शोरूम भी शामिल हैं।
कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हम 2025-26 में 170 शोरूम खोलने की योजना बना रहे हैं, जिनमें से 90 कल्याण में होंगे और इनमें से सात विदेशी – ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया – में होंगे। हम अपने लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे के तहत 80 स्टोर खोलने पर भी विचार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि घरेलू विस्तार फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिये छोटे शहरों तक होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिये विस्तार करेगी और अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए करेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.