मुंबई, आठ मई (भाषा) आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वेलर्स का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 36.44 प्रतिशत बढ़कर 187.60 करोड़ रुपये हो गया।
कल्याण ज्वेलर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 137.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन आय 36.60 प्रतिशत बढ़कर 6,181.53 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले इसी अवधि के 4,525.01 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2024-25 का शुद्ध लाभ 714 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 596 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत राजस्व 35 प्रतिशत बढ़कर 25,045 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के 18,516 करोड़ रुपये था।
कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष से कारोबार में गति को आगे बढ़ाते हुए सोने की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है। हमने इस साल अपनी अक्षय तृतीया बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी और हम खासकर चालू तिमाही के दौरान शादी की खरीदारी के लिए उपभोक्ता मांग में उत्साहजनक वृद्धि देख रहे हैं।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.