scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकल्याण ज्वेलर्स अगले वित्त वर्ष से फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये विस्तार को देगी रफ्तार

कल्याण ज्वेलर्स अगले वित्त वर्ष से फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये विस्तार को देगी रफ्तार

Text Size:

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स अपने विस्तार की गति तेज करने के लिए अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में फ्रेंचाइजी मॉडल अपनाएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विस्तार मुख्य रूप से गैर-दक्षिणी भारतीय बाजार में किया जाना है।

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विस्तार को गति देने के लिए हमने फ्रेंचाइजी व्यवस्था में कदम रखने का फैसला किया है। अब तक कल्याण ज्वेलर्स के सभी स्टोर का मालिकाना हक हमारे पास है। पहले हम 2025 से फ्रेंचाइजी देना शुरू करने वाले थे। लेकिन पिछली तीन-चार तिमाही में बढ़ी मांग को देखते हुए हमने अगले वित्त वर्ष के पहले छह महीने में फ्रेंचाइजी व्यवस्था के तहत दो-तीन स्टोर के साथ शुरुआत करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत प्रत्येक स्टोर की लागत करीब 20 करोड़ रुपये होगी। अगले दो से तीन वर्ष में ज्यादातर विस्तार दक्षिण भारत से अलग हटकर अन्य बाजारों में होगा।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments