नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) कल्याण ज्वेलर्स ने सोने के कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत राजस्व में वार्षिक आधार पर 37 प्रतिशत की वृद्धि की सोमवार को जानकारी दी।
कल्याण ज्वेलर्स का एकीकृत राजस्व वित्त-वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही (जनवरी-मार्च) में 4,563.72 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में राजस्व 39 प्रतिशत और पश्चिम एशिया में 24 प्रतिशत बढ़ा।
भारत में चौथी तिमाही में कंपनी ने कल्याण के 25 और कैंडेरे के 14 शोरूम खोले। कंपनी की योजना कल्याण और केंडेरे के 170 शोरूम खोलने की है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.