scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशअर्थजगतकल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिले 2,366 करोड़ रुपये के ठेके

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिले 2,366 करोड़ रुपये के ठेके

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,366 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की मंगलवार को जानकारी दी।

इसके पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार को भारत और विदेशी बाजारों में ठेके मिले हैं, जबकि बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज (बीएंडएफ) कारोबार को घरेलू बाजार में ठेके मिले ।

कंपनी के अनुसार, केपीआईएल ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर करीब 2,366 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ इन नए ठेकों के साथ वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक हमें 24,850 करोड़ रुपये तक के ठेके मिल गए हैं…’’

केपीआईएल सबसे बड़ी विशेषीकृत ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) कंपनियों में से एक है। यह वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। वैश्विक स्तर पर 75 देशों में इसकी उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments