scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकल्पतरु आईपीओ को बोली के दूसरे दिन 35 प्रतिशत अभिदान मिला

कल्पतरु आईपीओ को बोली के दूसरे दिन 35 प्रतिशत अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड के आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बुधवार को 35 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई से मिले आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 2,28,26,516 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 79,59,780 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

इस दौरान खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 72 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 45 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 17 प्रतिशत अभिदान मिला है।

कल्पतरु लिमिटेड ने सोमवार को कहा था कि उसने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 708 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 387-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह निर्गम 26 जून को बंद होगा।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 1,590 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक नहीं है। इसमें ऋण के भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए धन के इस्तेमाल का प्रस्ताव है।

मुंबई स्थित कल्पतरु लिमिटेड आवासीय, वाणिज्यिक, खुदरा और एकीकृत टाउनशिप परियोजनाओं के विकास से जुड़ी हुई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments