नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 584.2 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के लिए जस्ट डायल का शुद्ध लाभ 157.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसकी आमदनी 9.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,141.9 करोड़ रुपये रही थी।
मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही थी।
चौथी तिमाही में मंच पर आगंतुकों की संख्या 11.8 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 19.13 करोड़ तक पहुंच गई।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.