scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ कई गुना होकर 63.60 करोड़ रुपये

ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ कई गुना होकर 63.60 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (जेडब्ल्यूएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 63.60 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 13.41 करोड़ रुपये था।

जेडब्ल्यूएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 755.41 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 296.57 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने कहा, ‘‘…कंपनी का कारोबार मजबूती से बढ़ रहा है। हमारा राजस्व 753.19 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 155 प्रतिशत अधिक है।’’

ज्यूपिटर वैगन लि. मालगाड़ियों के डिब्बे आदि का विनिर्माण करने वाली निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है। कंपनी के कारखाने कोलकाता, जमशेदपुर, इंदौर और जबलपुर में स्थित हैं।

भाषा रमण निहारिका

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments