नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जेईएम) को बैटरी चालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से मंजूरी मिल गई है।
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ‘जेईएम टेज’ ब्रांड नाम के तहत बैटरी चालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ जेम टेज़…. भारत का पहला एक टन का वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन होगा जो 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।’’
कंपनी का दावा है कि जेईएम टीईजेड एक बार चार्ज होने पर 127 किलोमीटर तक चल सकता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.