scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 66.53 करोड़ रुपये

जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 66.53 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 66.53 करोड़ रुपये रहा है।

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन जैसी लोकप्रिय फास्ट फूड श्रृंखला का परिचालन करती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,954.72 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,368.63 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,895.67 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,290.17 करोड़ रुपये था।

जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और सह-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में व्यापक गति बनाए रखी और विभिन्न ब्रांड और बाजारों में 139 स्टोर जोड़कर जेएफएल के नेटवर्क को 3,130 स्टोर तक पहुंचाया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments