scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू स्टील के इतालवी व्यवसाय के लिए रेल ठेका मिलना जरूरी: अधिकारी

जेएसडब्ल्यू स्टील के इतालवी व्यवसाय के लिए रेल ठेका मिलना जरूरी: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, पांच जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील के इटली स्थित व्यवसाय का भाग्य काफी हद तक इतालवी रेलवे प्राधिकरणों के ठेकों पर निर्भर है, जिसे पाने में विफल रहने पर कंपनी दूसरे विकल्प पर विचार करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।

जेएसडब्ल्यू स्टील 2018 में अधिग्रहित कंपनी को अब तक पुनर्जीवित करने में विफल रही है। इसके अलावा कच्चे माल की बढ़ती लागत और रूस-यूक्रेन संकट सहित भू-राजनीतिक कारणों ने भी मुश्किलें पैदा कीं।

जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और समूह सीएफओ शेषगिरी राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नुकसान कम हुआ है। नुकसान के लिए मुख्य रूप से रेल ठेके जिम्मेदार हैं, जो टिकाऊ नहीं हैं। हम और अधिक रेल ठेके पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अगर ये मिलते हैं तो ठीक है, वर्ना कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा।’’

पिओम्बिनो स्थित इतालवी संयंत्र का राजस्व 2021-22 में बढ़कर 30.9 करोड़ यूरो हो गया, जो इससे पहले 24.9 करोड़ यूरो था। इसी तरह समीक्षाधीन वित्त वर्ष में परिचालन घाटा कम होकर 64 लाख यूरो रह गया, जो इससे एक साल पहले 2.26 करोड़ यूरो था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments