scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू स्टील का कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए एसएमएस समूह से करार

जेएसडब्ल्यू स्टील का कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए एसएमएस समूह से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने जर्मनी स्थित एसएमएस समूह के साथ देश में अपने लौह एवं इस्पात विनिर्माण कार्यों में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए एक समझौता किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इस गठजोड़ के तहत, विभिन्न अत्याधुनिक समाधानों और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) परियोजनाओं की जांच की जा सकेगी। एसएमएस समूह एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कंपनी है।

करीब 22 अरब डॉलर वाली जेएसडब्ल्यू समूह की प्रमुख कंपनी इस्पात विनिर्माण से कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

यह साझेदारी दोनों कंपनियों को कार्बन उत्सर्जन कम करने और हरित इस्पात का उत्पादन करने के अवसरों की एक साथ जांच करने में सक्षम बनाएगा।

जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने एक बयान में कहा, ”हम और हमारे प्रौद्योगिकी साझेदार एसएमएस समूह दुनिया में धातुओं को हरित रूप देने की राह पर हैं।”

भाषा

रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments