scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिकार होकर 324 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिकार होकर 324 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 124 करोड़ रुपये रहा था।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसकी कुल आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,984 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,659 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाहीन तिमाही के दौरान नियामकीय देनदारियों पर ब्याज से संबंधित वित्त की लागत 25 करोड़ रुपये रही।

इसके अलावा कंपनी की कुल नेटवर्थ और कुल कर्ज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर क्रमश : 16,082 करोड़ और 6,021 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही कंपनी का ऋण से इक्विटी अनुपात 0.37 प्रतिशत रहा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments