scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतओ2 पावर की क्षमता बढ़ाने पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी 14,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

ओ2 पावर की क्षमता बढ़ाने पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी 14,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी हाल ही में अधिग्रहीत कंपनी ओ2 पावर की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 2027 तक बढ़ाकर 4.7 गीगावाट करने के लिए लगभग 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 18,000 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बना रही है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओ2 पावर पूलिंग प्राइवेट लिमिटेड के 4,696 मेगावाट क्षमता वाले नवीकरणीय ऊर्जा मंच का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने कहा था कि इसमें से 2,259 मेगावाट क्षमता जून, 2025 तक चालू हो जाएगी जबकि 1,463 मेगावाट निर्माणाधीन है और अतिरिक्त 974 मेगावाट अभी विचाराधीन है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शरद महेंद्र ने एक विश्लेषक चर्चा में कहा कि ओ2 पावर की वर्तमान स्थापित क्षमता 1.3 गीगावाट है और जेएसडब्ल्यू एनर्जी को 13,000-14,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करके जून, 2027 तक इसे बढ़ाकर 4.7 गीगावाट करने की उम्मीद है।

चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय की योजना पर कंपनी के निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्त अधिकारी प्रीतेश विनय ने कहा कि कंपनी मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने और नई परियोजनाओं के लिए 15,000-18,000 करोड़ रुपये खर्च करने की उम्मीद कर रही है।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का पूंजीगत व्यय लगभग 8,000 करोड़ रुपये था जबकि इसके लिए मार्गदर्शन 15,000 करोड़ रुपये का था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments