नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फोर्टी फाइव ने ग्रिड से जुड़ी 100 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बीईएसकॉम) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।
बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर 4.31 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 25 वर्ष की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फोर्टी फाइव लिमिटेड ने 100 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ ग्रिड से जुड़ी 100 मेगावाट सौर परियोजना के लिए बेसकॉम के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
उक्त परियोजना को एक निर्दिष्ट स्थल पर विकसित किया जाएगा और इसे कलबुर्गी जिले में 220/400 केवी केपीटीसीएल फिरोजाबाद सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा।
इसके बाद कंपनी की कुल ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़कर 29.4 गीगावाट हो जाएगी। इसमें 3.0 गीगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली क्षमता और 26.4 गीगावाट की पम्प्ड हाइड्रो स्टोरेज क्षमता शामिल है।
कंपनी 2030 तक 40 जीडब्ल्यूएच (गीगावाट-घंटे) ऊर्जा भंडारण के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.