scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक-वित्त ने दिया इस्तीफा

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक-वित्त ने दिया इस्तीफा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक (वित्त) प्रीतेश विनय ने समूह से बाहर करियर के अवसरों की तलाश के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विनय पिछले 13 वर्षों से जेएसडब्ल्यू समूह से जुड़े हुए थे।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि विनय व्यवस्थित परिवर्तन के लिए 31 दिसंबर, 2025 तक अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने कहा कि उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए खोज प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके परिणाम की जानकारी यथासमय दी जाएगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा, ‘‘प्रीतेश विनय ने जेएसडब्ल्यू समूह के बाहर करियर के अवसरों की तलाश करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल से हटने की मंशा व्यक्त की है और तदनुसार उन्होंने कंपनी के निदेशक (वित्त) और प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्ति के पद से इस्तीफा दे दिया है।’’

उन्हें पांच साल पहले जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया था। साथ ही उन्हें निदेशक मंडल में शामिल किया गया था।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments