scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक ने 4,158 करोड़ रुपये में टीकेईएस इंडिया का अधिग्रहण पूरा किया

जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक ने 4,158 करोड़ रुपये में टीकेईएस इंडिया का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक प्राइवेट लिमिटेड ने टीकेईएस इंडिया में 4,158.6 करोड़ रुपये के लेनदेन मूल्य पर 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी गई।

जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक प्राइवेट लिमिटेड जेएसडब्ल्यू जेएफई इलेक्ट्रिकल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (जे2ईएस) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। जे2ईएस, जेएसडब्ल्यू स्टील और जापान की जेएफई स्टील कॉरपोरेशन (जेएफई) के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है।

जेएसडब्ल्यू ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि संयुक्त उद्यम ने थिसेनक्रुप इलेक्ट्रिकल स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टीकेईएस इंडिया) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी ने कहा, “लेनदेन के लिए कुल खरीद मूल्य (समापन समायोजन सहित) 4,158.6 करोड़ रुपये है।”

इसके अलावा, थिसेनक्रुप समूह से संबद्ध प्रौद्योगिकी पैकेज को भी लेनदेन के साथ लाइसेंस/हस्तांतरित कर दिया गया है।

फरवरी, 2024 में जेएफई स्टील और जेएसडब्ल्यू ने जे2ईएस की स्थापना की। इसका उद्देश्य 2027 तक भारत में जीओईएस के निर्माण के लिए एक एकीकृत नई परियोजना स्थापित करना है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments