scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएलआर की खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष में 22 प्रतिशत बढ़ी

जेएलआर की खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष में 22 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,31,733 इकाई रही है। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की थोक बिक्री 2022-23 के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 4,01,303 इकाई हो गई।

चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की थोक बिक्री 1,10,190 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी-मार्च तिमाही में खुदरा बिक्री 1,14,038 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,012.95 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments