scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेके टायर का चौथी तिमाही का मुनाफा 42.5 प्रतिशत घटकर 98.66 करोड़ रुपये

जेके टायर का चौथी तिमाही का मुनाफा 42.5 प्रतिशत घटकर 98.66 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42.5 प्रतिशत घटकर 98.66 करोड़ रुपये रह गया है। खर्च बढ़ने और प्रतिकूल विदेशी विनिमय प्रभाव से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 171.66 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,758.6 करोड़ रुपये रहर, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,698.45 करोड़ रुपये थी।

चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 3,437.9 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,633.18 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, तिमाही में प्रतिकूल विदेशी मुद्रा उतार-चढ़ाव के कारण उसे 2.62 करोड़ रुपये का असाधारण मद व्यय करना पड़ा।

जेके टायर ने कहा कि चौथी तिमाही में भारत के कारोबार का राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के 3,215.2 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,406.41 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, मेक्सिको का राजस्व एक साल पहले इसी अवधि के 611.77 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 449.6 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के प्रत्येक शेयर पर तीन रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2023-24 के 805.94 करोड़ रुपये से घटकर 509.31 करोड़ रुपये रह गया। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 14,692.92 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 15,001.78 करोड़ रुपये थी।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद, जेके टायर ने बीते वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया और चौथी तिमाही में महत्वपूर्ण गति हासिल की।’’

भाषा रराजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments