नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) जेके पेपर ने शुक्रवार को बताया कि जून में समाप्त हुई तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 264.23 करोड़ रुपये हो गया।
अधिक बिक्री और बिक्री से अधिक आय प्राप्ति के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा।
जेके पेपर ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 104.22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय दो गुना बढ़कर 1,508.05 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 720.08 करोड़ रुपये था।
जेके पेपर का कुल खर्च पहले के 546.65 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 1,101.39 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एच पी सिंघानिया ने कहा: ‘‘कंपनी उच्च उत्पादन एवं बिक्री की मात्रा और समृद्ध उत्पाद मिश्रण के बल पर तिमाही दर तिमाही और सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन करने में सक्षम रही।’’
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.