नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) जेके सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 29.43 प्रतिशत घटकर 113.46 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जेके सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से उसका राजस्व जून तिमाही में 21.57 प्रतिशत बढ़कर 2,762.62 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,272.38 करोड़ रुपये था।
जेके सीमेंट का कुल व्यय 27.58 प्रतशत बढ़कर 2,598.63 करोड़ रुपये हो गया।
जेके सीमेंट की कुल कमाई जून तिमाही में सालाना आधार पर 22.16 प्रतिशत बढ़कर 2,794.22 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.